@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
राष्ट्रीय संस्था छात्र युवा मंच के संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल के मार्गदर्शन में जिला कार्यकारिणी के गठन किया गया है जिसमें केराबहार पोस्ट झगरपुर भाई छमेश गुप्ता पिता परमानंद गुप्ता को सर्वसम्मति से रायगढ़ जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है। भाई 'रामरतन रजक', पिता स्वर्गीय संतोष रजक, 'निवासी ग्राम चिचीर्दा', जिला बालौदा बाजार के 'चिचीर्दा अध्यक्ष' बनाया हैं। भाई 'धनंजय चौहान', पिता जीवन लाल चौहान, 'निवासी ग्राम सरसीवा, जिला बलौदा बाजार के 'सरसीवा अध्यक्ष' बनाया हैं। भाई 'दीपक भारिया', पिता संतराम भारिया, 'निवासी ग्राम लोतलोता,गोपालपुर जिला कोरबा के 'लोतलोता अध्यक्ष' बनाया हैं। भाई 'चुन्नीलाल साहू', पिता दुलार सिंग साहू, 'निवासी ग्राम मासूल,के 'मासूल अध्यक्ष' बनाया हैं। भाई 'विक्रम सिंग', पिता राजाराम सिदार, 'निवासी ग्राम कौवांताल,के 'कौवांताल अध्यक्ष' बनाया हैं और साथ ही साथ छात्रा कन्या होनहार एवं अपनी सरल स्वभाव की बहन दीपिका गुप्ता पिता भोज राम गुप्ता निवासी छूहीपाली जिला रायगढ़, छूहीपाली की छात्रा कन्या अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
छमेश ने कहा है कि लग्न मेहनत विश्वास निष्ठा व सभी सदस्यों के सहयोग से वह छात्र युवा मंच परिवार में अपनी प्रतिभा को व्यक्त करेंगे और साथ ही सकारात्मक एवं रचनात्मक रूप से कार्य करने में सहयोग जरूर पूरा करेंगे।
राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल कहा है कि "मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर महोदया 'डॉ मीरा बघेल' महोदया को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की सूची हेतु बाबत् विषयांतर्गत आवेदन दिए थे। उन्होंने हमारी आवेदन को स्वीकार की और इसके लिए हमें संबोधित किए गए"
अपने आप में एक नई ऊर्जा प्राप्त हुआ उमंग से लग रहा है कि मैं इस कार्य के लिए एक काबिल बनने की लगातार निरंतर प्रयासरत हूं राजधानी रायपुर अध्यक्ष छात्र युवा मंच' के रूप में मेरी एक छोटी सी सफल प्रयास रही है।
इसके लिए सभी जिले के प्रमुख पदाधिकारीर्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं जिनका नाम है संगठक लिकेश्वर सिन्हा, प्रदेश संयोजक नागेश यदु, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, राजधानी रायपुर अध्यक्ष तुलेश पटेल, रायपुर वार्ड अध्यक्ष नरोत्तम साहू, वार्ड अध्यक्ष सोनू यादव, वार्ड अध्यक्ष शत्रुघ्न ओझा, रायपुर छात्रा कन्या अध्यक्ष रुचि रानी एवं समस्त छात्र युवा मंच परिवार रायपुर छत्तीसगढ़ ।
इसकी संपूर्ण जानकारी राजधानी रायपुर अध्यक्ष छात्र युवा मंच तुलेश पटेल द्वारा दिए गए हैं ।