टीकाकरण के पंजीयन CGTEEKA में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा टीकाकरण के लिए हो जाओ तैयार युवा मोर्चा के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ।
सरगुजा युवा मोर्चा अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने बताया कि पूरे भारत में कोरोना महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 मई से 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिए टीकाकरण महा अभियान कोविन ऐप के माध्यम से शुरू किया गया है परंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोविन ऐप को दरकिनार करते हुए CGTEEKA पोर्टल लांच किया।
जिसमें पंजीयन कराने में लोगों को कई प्रकार की तकनीकी व गैर तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिससे आप सभी संपर्क करके या अपने आधार एवं राशन कार्ड को व्हाट्सएप के माध्यम से देकर पंजीयन करा सकते हैं।
विश्व विजय सिंह तोमर-7770970008
प्रिया सिंह-9340672582
अंशुल श्रीवास्तव-9685596111
चंदन शुक्ला-7000688624
वीर सोनी- 8962675667