@राजनांदगांव// पीयूष कुमार साहू।।
छत्तीसगढ़िया और छत्तीसगढ़ के लिए निरंतर लड़ने वाला एक गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढिया क्रांति सेना राजनांदगाँव के सेनानियों द्वारा कोरोना काल के इस कठिन लॉकडाउन के समय में निर्धन असहाय छत्तीसगढिया लोगो को मदद की गई।सेना शहर प्रमुख मनीष देवांगन ने बताया कि ऐसे समय में जब एक ओर शासन प्रशासन द्वारा लगातार लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।वही निर्धन छत्तीसगढिया जो रोज कमाने खाने वाले है उनके लिए इस विकट परिस्थितियों में राशन के माध्यम से यथासंभव मदद किया गया।सूखा राशन वितरण के लिए सेना शहर प्रमुख मनीष देवांगन ने इसके लिए सभी सेनानी भाइयो के मदद को सहारा व उन्हें ऐसे ही विकट परिस्थितियों एवं आने वाले समयों में भी एक साथ संगठन में रह कर मदद करने की बात कही।