@राजनांदगांव//पीयूष साहू।।
भाजपा घुमका मण्डल के व क्षेत्र के युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घुमका क्षेत्र उपरवाह , बघेरा , खैरझिटी , परसबोड , डुमरडीह खुर्द , जराही, कलडबरी जैसे अनेको गांव के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान हो चुके है। क्षेत्र के युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक को आड़े हाथ लेते हुवे कहा कि। कांग्रेस सरकार बिजली बिल हाफ की बात कही थी लेकिन यहां तो बिजली ही हाफ कर दी, क्षेत्र में सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक होते हुवे भी क्षेत्र के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान है। कांग्रेस सरकार की नियंत्रण में बिजली विभाग न होने के कारण उपरवाह , घुमका क्षेत्र के ग्रामीण बिजली कटौती सहित अन्य सुविधाओं से वंचित है।
अब बारिश दिन भी आने वाला है। खेती किसानी का दिन भी चालू होने वाला है। तो जल्द से जल्द बिजली कटौती की समस्या का व्यवस्था करे ताकि किसान भाइयो को कोई तकलीफ न हो बिजली मेंटनेंस कार्य जैसे स्टॉप की कमी के बहाने बनाकर रोना रोते हैं। इसे देखने के लिए भी क्षेत्र के विधायक के पास फुरसत नही है। देखा जाए तो बिजली पोल के आस पास बड़े बड़े पेड़ो की डाली टकरा रही हैं। जिसे हटाने बिजली विभाग के पास समय भी नहीं है। भाजयुमो नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अपने कुम्भकर्णीय नींद से जागकर जनता की समस्याओं का समाधान करे और बिजली कटौती से निजात दिलाए।