कैट (CAIT) जिलाध्यक्ष नें बाजार खोलने के संदर्भ में कलेक्टर के समक्ष सौंपा ज्ञाप...

कैट (CAIT) जिलाध्यक्ष नें बाजार खोलने के संदर्भ में कलेक्टर के समक्ष सौंपा ज्ञाप...

@अंबिकापुर//धीरज सिंह।।
आज कलेक्टर महोदय को बाजार खोलने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि सरगुजा जिले में विगत एक माह से लाकडाउन की वजह से बाज़ार बंद है जिसके संदर्भ में प्रदेश के सभी व्यवसायीक संगठनों की एक वैरच्युल मिटींग आयोजित किया गया था जिसमे पुरे प्रदेश के व्यापारीयों की ओर से प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेजा गया है जिसमें राज्य सरकार से मांग किया गया है कि पुरे प्रदेश में अब पुर्ण रूप से बाजार खुल जानी चाहिए। 
पिछले एक वर्ष से कोरोना वैश्वीक महामारी की वजह से सभी व्यवसायीयों को भारी आर्थिक क्षति हुई है और जैसे ही बाजार में त्योहार एवं सादी का समय आया और बाजार में रौनक लौटने लगी तो फिर से कोरोना ने पैर पसारना शुरू किया और लाकडाउन लग गया जिसके कारण व्यवसायी अपनी आर्थिक क्षति को नहीं रोक पा रहे हैं जिसके कारण अनेकों व्यवसायी प्रतिष्ठाने दिवालिया होने के कगार पर आ गये हैं। यदि अब बाजार नहीं खुलता है तो व्यवसाय प्रभावित होगा और आम उपभोक्ता से लेकर किसानों को भी भारी क्षति होगी। शब्जी मंडी बंद होने से किसान अपने उत्पाद को फेक दे रहे हैं या पौधों में ही सड़ा दे रहे हैं जिसके कारण किसानों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

बाजार में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई है जिसके कारण महंगाई बढ़ती जा रही है। इसलिए अब बाजार खोलना अति आवश्यक हो गया है। कैट सरगुजा एवं चेंबर आफ कामर्स जिला प्रशासन को यह आश्वस्त करता है कि कोवीड के नियमों को कड़ाई से सभी व्यापारी पालन करेंगे। मास्क नहीं तो सामान नहीं के नियम के साथ साथ टिका नहीं तो काम नहीं और टिका नहीं तो सामान नहीं के नियम बनाकर बाजार को संचालित करेंगे। सभी दुकानदारों के द्वारा प्रतिदिन दुकान सेनेटाइज किया जायेगा तथा दो गज की दुरी बनाकर ही किसी को सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

कैट सरगुजा का वैक्सीन लगवाने की जनजागरूकता अभियान निरंतर चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रशासन जो भी नियम बनायेगा उसका परिपालन कडाई से किया जाएगा। अब समय आ गया है जब बाजार को सामान्य दिनों की तरह खोल दिया जाए। बाजार ज्यादा समय तक खुलेगा तो भीड़ नहीं होगी तथा रात्रिकालीन में जो थोक बाजार खुल रहा है उन्हें भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उक्त संदर्भ में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए अनलाक की कार्यवाही करते हुये बाजार को पुर्णकालिन खोलने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें ऐसा विज्ञप्ति में दिया गया है।
To Top