बुरी तरह जली हुई अवस्था में मिली युवक (Boy) की लाश... इलाके में दहशत का माहौल, सहम उठे देखने वाले...

बुरी तरह जली हुई अवस्था में मिली युवक (Boy) की लाश... इलाके में दहशत का माहौल, सहम उठे देखने वाले...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पहाड़ गांव के पहाड़ी पर एक युवक की जली लाश मिली। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल को युवक पहाड़गांव के जंगलों में आग की बात कह कर घर से निकला था। जिसके बाद वो जंगल से वापस नहीं लौटा। घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने जयनगर थाने में के दर्ज कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक की तलाश किया। जिसके बाद युवक की जली हुई लाश घने जंगलों में मिली। जलने से युवक का मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गहराई से जांच कर रही है।

To Top