स्वयं को सुरक्षित एवं समाज को सुरक्षित रखने का एक ही उपाय है वैक्सीनेशन :- डायमंड साहू

स्वयं को सुरक्षित एवं समाज को सुरक्षित रखने का एक ही उपाय है वैक्सीनेशन :- डायमंड साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@रायपुर//प्रेम साहू।।

भारतीय जनता युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष डायमंड साहू  ने स्वयं वैक्सीनेशन लगाते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा हम चार समाज को वैक्सीनेशन से ही सुरक्षित रख सकते हैं।

 कुछ  महत्वपूर्ण बातें लोगों के सामने रखा,

निडर निसंकोच व बिना भय के वैक्सीनेशन लगाने को कहा उन्होंने खासतौर पर ये भी कहा अफवाहों से बचें,आज बेहवजाह लोग अफवाहों में आकर वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे हैं और एक और बात अच्छे कार्य में ही हमे ग़लत सूचनाएं प्राप्त होती है आप सभी नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि  वैक्सीनेशन जरूर लगाएं
स्वयं,व परिवार एवं समाज को सुरक्षित करें।

साहू अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं व आय दिन सोशल मीडिया में लगे हुए हैं एवं 18 साल से ऊपर वालों को दूरभाषा के माध्यम से भी जागरूक कर रहे हैं।
एवं जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू का तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सक्रिय जिला पंचायत सदस्य भी लगातार आम नागरिक के बीच समय बिता रहे हैं।एवं कोविड सेंटरों,व वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं एवं जहां असुविधाओं का आभाव रहता है वहां शासन को तुंरत जानकारी दें रहे हैं।
To Top