बिहार (Bihar) राज्य किसान सभा समस्तीपुर अंचल किसान काउंसिल की बैठक...

बिहार (Bihar) राज्य किसान सभा समस्तीपुर अंचल किसान काउंसिल की बैठक...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
शहीद उदय शंकर भवन समस्तीपुर स्टेशन रोड जिला कार्यालय में रंजन कुमार की अध्यक्षता एवं किसान नेता विधायक अजय कुमार तथा श्याम किशोर कमल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में अंचल के सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिए गए। साथ ही 26 मई को किसान सभा, सीटू,खेमयू द्वारा राष्ट्रव्यापी काला दिवस के अवसर पर किसान विरोधी काला कानून वापस लेने ,सभी पंचायतों में गेहूं क्रय केंद्र खोलने, गेहूं के समर्थन मूल्य 1975 रु क्विंटल पर खरीदने, रासायनिक खाद पर बेतहाशा मूल्यवृद्धि वापस लेने, कोविड-19 से प्रभावित लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया करने ,आयकर से मुक्त परिवारों को 7500 रूपया गुजारा भत्ता देने ,मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने ,संशोधित श्रम कानून को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर गांधी स्मारक स्थल पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिए गए। 

05 जून को गेहूं के समर्थन मूल्य पर सभी पंचायतों में क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर जिला कोऑपरेटिव कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिए गए। बैठक में किसान नेता सत्यनारायण सिंह सुखदेव राय दिनेश कुमार नरसिंह राय विकास कुमार दिनेश कुमार कारण हरिश्चंद्र राय सहित अन्य लोगों ने कहा राज्य व केंद्र सरकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में डपोरशंखी घोषणाएं करती है। जिसे जमीन पर लागू करने के लिए हम किसानों का संघर्ष जारी रहेगा।
To Top