@ रायपुर// पीयूष कुमार साहू।।
मामला रायपुर संभागीय कार्यालय का है जिसमे दावा आपत्ति में अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुआ ना ही मेरिट सूची में उसका नाम था फिर सीधा नियुक्ति आदेश में नाम आने से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी के पदाधिकारी उक्त मामले की शिकायत उच्चाधिकारी को किए है जिससे आनन फानन संभागीय कार्यालय द्वारा बाद में दावा आपत्ति अगले दिवस वेबसाइट में अपलोड किया गया है।
इस तरह की कार्यशैली से भ्रष्टाचार की आशंका नजर आती देख स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष टारजन गुप्ता प्रांत सचिव प्रवीण दिदवांशी और रायपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग किए है और दोषी के खिलाफ निलंबन की मांग की गई है ।