@ रायपुर // CNB LIVE NEWS ।।
एक छात्र-छात्राएं कोविड-19 संक्रमण रोग का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।रायपुर दुर्ग संभाग स्टाफ नर्स सीधी भर्ती मे विभाग की एक बड़ी गलती का खुलासा पहले सूची मे जिनको एक वर्ष अनुभव का अंक मिला है और उस लिस्ट में साफ तौर पर लिखा है कि उन्हें केवल एक वर्ष का अनुभव है, उन्हें मेरिट लिस्ट में 2 वर्ष कार्यानुभव का अंक देकर चयनित कर लिया गया है। इस तरह चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही के चलते छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। जिस तरह से छात्र-छात्राएं 4 सालों तक अपनी जी जान मेहनत करके पढ़ाई किए रहते हैं फिर वहीं दूसरी ओर जब वैकेंसी निकाली जाती है उसमें जिनकी योग्यता ना होने पर भी उनसे पैसा लेकर उनका नाम लिस्ट में जारी कर दिया जाता है।
नर्सिंग छात्र संघ विभाग ने वर्तमान लिस्ट जारी किया उनका निष्पक्ष एवं स्पष्ट जांच कर भर्ती दोबारा कराया जाए।