@ छत्तीसगढ़// पीयूष कुमार साहू।।
बेमेतरा के ग्राम बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर लक्ष्मण राजपूत को राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा जिला अध्यक्ष बेमेतरा के पद पर नियुक्ति किया गया। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिनहाज सोहाग्रवी के आदेशानुसार नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। आप राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के नीति व सिध्दांत का पालन जाति व धर्म के भेद भाव से ऊपर उठकर कला व कलाकारों तथा राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के हित में कार्य करेंगे। ऐसा कहकर दायित्व सौंपा और आपका उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं।बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के द्वारा बधाई दिया।