Balrampur : मशीन के बेल्ट में फंसकर महिला कि दर्दनाक मौत... गांव में पसरा मातम...

Balrampur : मशीन के बेल्ट में फंसकर महिला कि दर्दनाक मौत... गांव में पसरा मातम...

@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका कविता पाल उम्र 38 वर्ष पति कमलेश पाल निवासी ग्राम पंचायत देवीगंज बगल के गांव मितगई के ही एक घर में तेल निकालने का मील है वहां तेल मील से तेल निकलवाने आई थी सुबह 9 बजे के करीब अचानक उसकी साड़ी चालू मशीन के बेल्ट में फंस गई जिससे वह उसकी लपेट में पूरी तरह से आ गई। इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक मनोज सिंह एवं हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेजा जा रहा है।
To Top