@बलरामपुर//कमल साहू।।
रघुनाथनगर - केसारी गिरवानी से होते हुए योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है, परन्तु यह सड़क चंद दिनों में ही जगह-जगह से टूट कर उखड़ जा रही है. कहने को तो यहाँ पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है लेकिन सड़क के ऐसे टूट जाने पर इसकी स्थिति कच्ची सड़क से भी खराब नज़र आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार रघुनाथनगर - हरिजन मोहल्ला में जब पक्की सड़क का निर्माण हो रहा था उस समय SDO स्वयं खड़े होकर रोड का निर्माण कार्य करा रहे थे, ऐसे में चंद दिनों में ही जगह-जगह सड़क के टूटनें पर अब यह सवाल खड़ा हो रहा है की क्या इन सब कार्यों में SDO साहब नें ठीक से ध्यान नहीं दिया ?
ग्रामीणों नें बताया की जब सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था उस समय स्थानीय ग्रामीण चंद्रशेखर जायसवाल और राजेश कुमार देवांगन द्वारा SDO महोदय से कहा भी गया था कि "सर रोड़ का काम अच्छे से करवाइयेगा" तब एसडीओ महोदय द्वारा कहा गया था की पक्की सड़क बहुत अच्छी बनेगी, आप लोग भी सहयोग करिये. परन्तु अब पहली बरसात में ही रोड जगह-जगह पर खराब हो रही है, ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है की इसकी जांच हो और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो ताकि दोबारा ऐसा घटिया सड़क का निर्माण ना हो।