@बालोद//पीयूष साहू।।
विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बालोद जिला में लागू ''लॉकडाउन नियमों" के पालन हेतु, लॉकडाउन के दौरान लोगो को घरों में ही रहने, अत्यावश्यक होने पर घर से बाहर निकलने व इस दौरान कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने व शासन द्वारा 01 मई 2021 से 18+ आयु वर्ग के लोगों के लिए चलाए जा रहे ''वैक्सीनेशन कार्यक्रम'' के अंर्तगत सम्बंधित वर्ग की भागीदारी इत्यादि के संबंध लोगों से अपील करते हुए 09 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में बालोद शहर एवं थाना बालोद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सुबह 09:30 बजे से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ फ्लैगमार्च किया गया।
यह फ्लैगमार्च वज्र वाहन के साथ शाम 4:30 बजे से फ्लैगमार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के नेतृत्व में बालोद शहर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर ग्राम-सिवनी,झलमला,हीरापुर,पाररास,जुंगेरा, कोहंगाटोला, घुमका, जगन्नाथपुर, साकरा, सुन्दरा, देवी नवागांव, लाटाबोड, खपरी, बोरी, भेंगारी, चरवाही, पीपरछेडी, निपानी, अमोरा, मुजगहन, सोरर, करहीभदर, सांकरा बंगला, जमरुवा, जगतरा इत्यादि ग्रामों में फ्लैगमार्च किया गया। उक्त ग्रामों में कंटेन्मेंट जोन घोषित ग्राम भी शामिल हैं, जहाँ तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से लॉक डाउन नियमों के पालन के संबंध में जायजा लिया गया। फ्लैगमार्च के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गयी।
फ्लैगमार्च में एसडीओपी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के हमराह DSP प्रशांत पैकरा,DSP तनुप्रिया ठाकुर, थाना बालोद पेट्रोलिंग,ट्रैफिक थाना बालोद के अन्य स्टॉफ अन्य स्टाफ शामिल हुए।
फ्लैगमार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के हमराह उक्त अधिकारीगण के अतिरिक्त थाना प्रभारी गुरुर निरीक्षक अरुण नेताम एवं थाना गुरुर के अन्य स्टॉफ भी शामिल रहे।