अगर किसी अपराध जैसे कृत्य को उजागर करना अपराध है तो मैं भी अपराधी हूं मुझे भी गिरफ्तार (Arrest) करो - मुनेश्वर यादव...

अगर किसी अपराध जैसे कृत्य को उजागर करना अपराध है तो मैं भी अपराधी हूं मुझे भी गिरफ्तार (Arrest) करो - मुनेश्वर यादव...

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
टूल किट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली, 
भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे करने वाली, 
लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी, अंसवैधानिक तरीके से डॉ रमन सिंह पर FIR कर प्रदेश की जनता का अपमान कर रही,

विरोध में आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश ब्यपी धरना प्रदर्शन किया गया इसमें भाजपा सोशल मीडिया फेसबुक/इंस्टाग्राम जिला प्रभारी (सरगुजा) श्री मुनेश्वर यादव भी शामिल हुए

इस अवसर पर मुनेश्वर यादव ने कहा कि जब जब कांग्रेस विपक्ष में आता है तो इस प्रकार की घटिया क्रियाकलाप करती है टूलकिट गुप्त दस्तावेज के पर्दाफाश होने पर साबित हुआ की साजिश की थी देश के प्रधानमंत्री को बदनाम किया जाए यहां तक देश की बदनाम विदेशी मीडिया के सामने कमजोर किया जाए और इस टूलकिट को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा ट्वीट  किया जाता है तो उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाई जाती है यही कांग्रेस पार्टी के चरित्र है लेकिन जब भी राष्ट्र की बात होगी नरेंद्र मोदी की बात होगी हम पीछे नहीं हटेंगे  पूरे प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता ने ट्वीट किया है सभी पर एफ आई आर दर्ज करो और हमें भी गिरफ्तार करो।

श्री मुनेश्वर यादव ने कहा हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है देश को बदनाम  प्रधानमंत्री को बदनाम ना होने देंगे और यह लड़ाई जारी रहेगी।
To Top