छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रहनें वाली एक महिला जिसके सपनों को पूरे करनें के लिए वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले कर कई और लड़कियों को घऱेलू जानकारियाँ और जरुरी बातें सीखा रही हैं. सरगुजा जिले के मेण्ड्रा कला गाँव में रहनें वाली इस गृहणी नें ना केवल अपनें घर की जिम्मेदारियाँ बखूबी निभाई है बल्कि अब अपनें सपनें पूरे करनें के लिए भी कड़ा संघर्ष भी कर रही है।
सरगुजा की बेटी चन्द्रवती राजवाड़े उर्फ़ चंदू बचपन से ही कुछ करना और अपनें पैरों पर खड़ा होना चाहती थी, कॉलेज की पढ़ाई के बाद ज़ब उनकी शादी हुई तो सपनों की उड़ान भी थम सी गई। शादी के बाद घर परिवार की जिम्मेदारियाँ और फिर कुछ सालों में बच्चों की परवरिश इन सभी में चंदू नें अपनें सपनों को यादों की पिटारी में बन्द कर दिया।
इस ख़बर को यू-ट्यूब विडियो पर देखें 👇 :
समय बीतने के साथ ही जिम्मेदारी और गृहस्थी की चिंता नें काम की जरूरत महसूस कराई, चार पैसे कमा कर पति का भी हाथ बटाना था और घर की जिम्मेदारी, चूल्हा-चौका, बच्चों की देख भाल भी करनी थी, इसी बीच बचपन से सिलाई बुनाई में आगे रहनें वाली चंद्राकला नें लेडीज़ के कपड़े सिलाई का काम शुरू किया, काम अच्छा था तो आस पास के लोग भी अधिक काम देनें लगे, मगर अब भी चंदू के बचपन का जो अपनें पैरों पर खड़ा होनें का सपना था वो अधूरा ही था, उसे लगता था वो और लोगों तक भी अपनीं इस प्रतिभा को पहुँचा सकती है. एक दिन एक शूट बनाने के लिए चंदू नें यू-ट्यूब पर शूट के नये डिज़ाइन सर्च किए तभी यू-ट्यूब से पैसे कमाने की एक विडियो उनके सामने आई, ज़ब चंदू नें उस विडियो को देखा तो उसे अपनें बचपन के सपनों के लिए फिर से एक बार उड़ान भरनें की वजह मिल गयी। चंदू नें सोंचा क्यूँ ना मैं भी यू-ट्यूब पर विडियो बना औरों को भी ये चीजें सिखाऊ।
और बस यहीं से शुरू हो गई एक आम गृहणी की अपनें सपनों को पूरा करनें की कहानी, यू-ट्यूब पर विडियो बनाना इतना भी आसान नहीं था, रिकॉर्डिंग से ले कर एडिटिंग तक सीखना और फिर टूटी फूटी शुरुआत करना एक गृहणी के लिए आसान नहीं होता। धीरे धीरे सफ़र शुरू हुआ तो डी-मोटिवेशन के कारण क़दम लड़खड़ानें भी शुरू हुए, कभी व्यूज की चिंता तो कभी सब्सक्राइबर न मिलनें की चिंता इन सब से चंदू कई बार लड़खड़ानें लगीं थी मगर सपनों की राह में ये सब दिक्कतें तो आती ही हैं, चंदू नें अब तक बहुत अधिक सफलता नहीं पाई है मगर चंदू के हौसले और सभी के सहयोग से चंदू जरूर एक दिन अपनें सपनें पूरे करेगी। चंदू के इस संघर्ष में पति और घरवालों का सहयोग भी उन्हें मिलता है और चंदू के यू-ट्यूब चैनल "Chandu Only Fashion" में अब धीरे धीरे सब्सक्राइबर भी बढ़ रहे हैं जिससे चंदू का मनोबल भी मजबूत हो रहा है। आप सब भी सरगुजा की इस बेटी के चैनल को सब्सक्राइब कर उसकी मदद ज़रूर करें।