छुरिया क्षेत्र के युवाओ ने रक्तदान कर दिया मनवता का परिचय..=

छुरिया क्षेत्र के युवाओ ने रक्तदान कर दिया मनवता का परिचय..=

👩‍💻 CNBLIVE..✍️


//सीएनबी लाईव।।

अक्षय तृतीय के शुभ अवसर पर में युवारक्तवीर समूह डोंगरगांव सयोजक गुलशन पटेल सहसयोजक युगल किशोर अध्यक्ष छन्नु पटेल उपाध्यक्ष कोमल पटेल एवम रक्तविर समुह छुरिया अध्यक्ष कार्यकारिणी हुमन सिंहा के सहयोग से रक्तविरो ने वैक्सीन लगवाने के पहले रक्तदान किया जिसमे युवारक्तवीर समूह मार्गदर्शक श्री राम पटेल जी ने अपना 42वाँ रक्तदान,किया साथ हि सरपंच प्रतिनिधि कोनारी हरिशंकर सिन्हा 11 वाँ रक्तदान, Abvp नगर अध्यक्ष नवनीत अहीर, चैतन्य आहिर,चौकी से जितेंद्र साहू जी, रोशन पटे मंडावी,ग्राम साल्हे से श्यामा पटेल, उमेश चंद्रवंशी पहला रक्तदान, दिनेश भावे,रोहित पटेल, शेखर पटेल, छन्नूराम पटेल, भुनेस्वर, प्रदीप चंद्रवंशी, भगत पटेल, आकाश,ढालूसिंह परमेश्वर कुमार हरीश कुमार,नरोत्तम,मोहित के साथ पूरे 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर युवाओ को संदेश दिया कि वैक्सीन के पहले रक्तदान करे।
    जिसमे युवारक्तवीर समूह के अध्यक्ष गुलशन पटेल, उपाध्यक्ष कोमल चंद्रवंशी, सहसंयोजक युगल साहू,छुरिया अध्यक्ष डीलेश्वर साहू, छुरिया कार्यकारिणी हुमन सिन्हा, रूपेंद्र गंगबेर, टोमन साहू, ,फनेद्र जैन, मोहित साहू, तमेस्वर ,दीपक मौजूद रहे।


To Top