भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष का कारनामा हुआ उजागर... पैसे ले हो गए गायब, अब फ़ोन उठाने से भी कतरा रहे

भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष का कारनामा हुआ उजागर... पैसे ले हो गए गायब, अब फ़ोन उठाने से भी कतरा रहे

शशि रंजन सिंह
भटगांव: सरगुजा संभाग में आए दिन राजनेताओं के कारनामें सामने आते रहते हैं, कभी वे प्रशासन को चुना लगाते हैं तो कभी भोली भाली जनता को. इसी बीच एक और कारनामा सामनें आया है सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र से जहां भाजपा युवा मोर्चा भटगांव के मंडल अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के दो ग्रामीणों सहित एक लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को बेवकूफ बना ले लिया गया था मगर अब पीड़ितों द्वारा पैसा वापस मांगने पर मंडल अध्यक्ष भटगांव के द्वारा टाल मटोल करते हुए कई वर्ष गुजार दिए वही अब इनके द्वारा संपर्क और फोन पर बात करने की कोशिश की जा रही है ग्रामीणों के द्वारा तो मंडल अध्यक्ष भटगांव द्वारा उनका फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। 
ज़ब पीड़ितों के सब्र का बांध टूट गया तब उन्होंने भटगांव थाना जाकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाना प्रभारी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला सूरजपुर के भटगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भटगांव मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष बृजेश मानिकपुरी आत्मा स्वर्गीय सोमसाय द्वारा दिनांक 4/5/2016 को ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के लक्ष्मी स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर से मध्यान भोजन कार्य के लिए ₹7000 वहीं दो अन्य ग्रामीण जिसमें महावीर सिंह आत्मज स्वर्गीय जिरोधन सिंह जाति गॉड ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर से ₹5000 ट्यूबवेल खनन कार्य के लिए दिनांक 22/12/2017 को लिया गया था वहीं एक अन्य ग्रामीण सोमारू राम आत्मज ननराम उम्र 40 वर्ष जाति गोड जिससे लगभग 7 वर्ष पूर्व ₹25000 ग्रामीण बैंक शाखा से बहला-फुसलाकर लिया गया था जो कि आज ब्याज सहित ₹40000 हो गया है जिसे वापस नहीं किया गया है। समूह लक्ष्मीपुर के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के महिलाओं के द्वारा समूह बनाया क्या है जिसमें महिलाओं के द्वारा 20 से ₹40 प्रति ब्यक्ति हर महीने जमा करते है और जिस जरूरतमंदों को जरूरत होती है उसे प्याज में दिया जाता है वही जरूरत मंद ब्यक्ति अपना काम पूरा कर कुछ समय के बाद वापस कर देता है लेकिन बृजेश मानिकपुरी के द्वारा लिया गया पैसा आज तक वापस नहीं किया गया वही ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की दो अन्य ग्रामीण जिनमें एक से ट्यूबवेल खनन के नाम से पैसा लिया गया लेकिन आज तक ट्यूबवेल खनन का कार्य नहीं हुआ और ना ही पैसा वापस किया गया वही दूसरा व्यक्ति से बैंक के माध्यम से पैसा लिया गया गया व्यक्ति को गुमराह करके लेकिन आज कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पैसा को वापस नहीं किया गया जिससे लक्ष्मी स्व सहायता समूह व दो अन्य ग्रामीण काफी परेशान है जो कई वर्षों तक इंतजार करने के बाद अब ब्रजेश मानिकपुरी से संपर्क करना चाह रहे हैं तो संपर्क भी नहीं हो पा रहा है फोन लगाया जा रहा है तो फोन उठाया नहीं जा रहा है जिसके बाद पीड़ितों नें रिपोर्ट दर्ज कराई है।
To Top