प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम मुढीया (मोहारा) डोंगरगढ...-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम मुढीया (मोहारा) डोंगरगढ...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ राजनांदगांव // पीयूष कुमार साहू।।
जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ ग्रामीण भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर 
सेवा ही संगठन कार्यक्रम मुढीया (मोहारा) डोंगरगढ मे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ । कार्यक्रम मे मुख्यरूप से डोंगरगढ की पूर्व विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, महिला मोर्चा भाजपा की जिला किरण साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. एल. एस. कुशवाहा, अनु.जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष खुमान देशलहारा, भाजपा डोंगरगढ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजलाल वर्मा, जनपद सदस्य रवि अग्रवाल,भारती मनिराम खुंटेल, सरपंच दिनेश वर्मा, जितेंद्र गेन्द्रे अनुसूचित जाति मोर्चा डोगरगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व मनीष सोनी लखनजंघेल कचरू साहू नामदेव साहू शैलेंद्र मोहबीया हितेश्वर वर्मा उभे वर्मा पार्थ गेन्डरे व भाजपा केअन्य कार्यकर्ता गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम मे ग्रामीणों को मास्क, सुखा राशन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथी की आसंदीसे मा. अभिषेक सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा करोना महामारी के लियेउठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी कहा गया की केंद्र सरकार जहां एक तरफ जरूरत मंदो को राशन व दवाई पहुंचाने मे लगी है । वही दुसरी तरफ राज्य की भुपेश सरकार लोगों के घर घर शराब पहुचाने मे लगी हुई है।
कार्यक्रम का समापन उद्बोधन श्रीमती किरण साहू एवं संचालन तेजलाल वर्मा ने किया एवं डोगरगढ़ ग्रामीण मंडल में सभी 9शक्ती केन्द्र में सेवा संगठन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
To Top