युवा एकता सेवा मंच द्वारा लॉकडाउन में प्रतिदिन 50 जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया खाद्य सामग्री...

युवा एकता सेवा मंच द्वारा लॉकडाउन में प्रतिदिन 50 जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया खाद्य सामग्री...

@सरगुजा//शशी रंजन सिंह।।
पिछले साल की भांति इस साल भी युवा एकता सेवा मंच द्वारा गरीबो,जरूरतमंदों, को लोक डाउन तक प्रतिदिन 50 परिवारों को निःशुक्ल हरी सब्जी वितरण किये जाने का संकल्प संगठन ने लिया है ,संगठन के सिट्टू गुप्ता ने बताया कि इस महामारी की दौर में हमे समाज के गरीब तबके ओर जरूरतमंदों तक हर सम्भव मदद करनी चाहिए यही सच्ची सेवा और धर्म है। 

युवा समाज सेवक आपस मे पैसे जमा कर ये सेवा कर रहे है सेवा करने वालो में सरफराज खान ,अमान खान, आकाश पांडेय,सिट्टू गुप्ता,अज्जू खान,पीयूष कुमार, ताबिश अनवर ,विष्णु साहू आदि सक्रिय रहे। 

जररूरत मन्दो की जानकारी हेतु संगठन ने निम्न नम्बर जारी किए है :

9340403644, 9340093446,
9111904575, 7987464614,
934070998
To Top