युवक नें अपने ही बाप और बड़े भाई को 2000 रु के विवाद पर उतार दिया मौत के घाट...

युवक नें अपने ही बाप और बड़े भाई को 2000 रु के विवाद पर उतार दिया मौत के घाट...

@कोरिया//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सामने आया है। जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता समेत बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोलगी की है, जहां पैसे के लेनदेन को लेकर हुए आपसी विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता व बड़े भाई की हत्या कर दी, पिता व बड़े भाई से छोटे पुत्र का 2 हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ था। बढ़े विवाद में छोटे पुत्र ने शराब के नशे में अपने पिता व बड़े भाई की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है।

To Top