राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद के तत्वधान में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता वेबीनार...मानपुर - मोहला में 1 गांव जहां जन जागरूकता की कमी...-

राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद के तत्वधान में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता वेबीनार...मानपुर - मोहला में 1 गांव जहां जन जागरूकता की कमी...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद// पीयूष कुमार साहू।।
अंतरिक स्वच्छता जागरूक होना बेहद जरूरी है

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला - बालोद के तत्वधान में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ - लीना साहू रासेयो जिला संगठक जिला बालोद , श्री - भोज कुमार साहू जी पर्यावरण प्रेमी &पैडमैन
कविता दीदी(समाजसेवी) थे।
 कार्यक्रम का शुभारंभ व स्वगत भाषण विचार व्यक्त करते हुए 
कौशल गजेन्द्र(वरिष्ठ स्वयंसेवक &सामाजिक कार्यकर्ता) ने कहा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस को परिभाषित करके कहा:-

मासिक धर्म नही होता तो हम और आप नही होते और आज का दिवस नारी सशक्ति का दिवस कहूं तो गलत नही होगा ,जिस प्रकार धर्म का मान, आदर सम्मान करते ठीक उसी तरह मासिकधर्म का सम्मान करें
माहवारी अभिशाप नही वरदान हैं शर्म नही गर्व की बात है।
 माहवारी को जानो नारीयो की (गुणवत्ता) ताकत मानो
 अंतरिक स्वच्छता के साथ - साथ बाहरी सामाजिक मानसिकता स्वच्छता बेहद जरूरी हैं और ये काम nss के स्वयंसेवक करते है चाहे वो पर्यावरण स्वच्छता हो या मानसिक स्वच्छता हो। 

डॉ - लीना साहू (रासेयो जिला संगठक) ने कहा:- नारी हैं तो संसार हैं क्यू कि नारी जननी और जन्मदात्री हैं
पैडमैन मूवी वास्तविक घटना को साझा किया साथ ही मासिक धर्म के समय रोक टोक को  वैज्ञानिक&मनोविज्ञान तरीके से बताया इस समय पीड़ा,कमजोरी,शरीर मे परिवर्तन के कारण आराम की बहुत ज्यादा जरूरत होती हैं व मन स्थिर नही रहता हैं एवं किशोरावस्था में जानकारी के अभाव के कारण गलत कदम व मानसिक तनाव में रहना, मां व बहनों को सहेली की तरह मासिक धर्म व अन्य समस्याओं को साझा करना चाहिए । 

भोज साहू (पर्यावरण प्रेमी& पैडमैन)ने कहा:-एक घटना मानपुर मोहला के पास गाँव मे जहाँ मासिक धर्म के समय घर से बाहर रखा जाता है या देख कर दुःखत अनुभव हुआ इस घटना को देखते ही मासिकधर्म जागरूकता अभियान शरू किया गाँव - गाँव मे जाकर पैड वितरण जागरूकता अभियान करते है ताकि हर गांव श्रेष्ठ गांव बने साथ ही जन औषधि योजना की जानकारी देते हैं, ताकि स्वच्छ माहवारी से स्वस्थ नारी होंगे स्वस्थ नारी से सशक्त नारी बनेंगे श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होगा। 

कवित दीदी(समाज सेवी) ने कहा:- माहवारी के समय आंतरिक स्वच्छता बेहद जरूरी हैं स्वच्छता व जानकारी न होने करना अनेक बीमारी व कैंसर जैसे रोग हो जाते है साथ ही भ्रांति , अफवाहों से दूर रहे अपने अनुभव साझा किया व छात्र - छात्रों प्रश्नों को उत्तर व सुझाव दिये।
साथ ही बालोद जिला NSS मसिक धर्म व पैड वितरण जागरूकता कार्यक्रम करेगी 
इस कार्यक्रम में बालोद जिला के 11 महाविद्यालय, 18 विद्यालयों इकाई के सक्रिय स्वयंसेवक व वरिष्ठ सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे, इस कार्यक्रम के प्रभारी फमीन सेवता, कल्पना जी, देवेंद्र, अमरदास, टिकेश्वर के महत्वपूर्ण सहयोगी रहे।
To Top