युवाओं को किए कोविड-19(Covid-19) टीका लगाने की अपील... बुखार एवं कमजोरी से घबराए नहीं : अर्ष तिवारी

युवाओं को किए कोविड-19(Covid-19) टीका लगाने की अपील... बुखार एवं कमजोरी से घबराए नहीं : अर्ष तिवारी

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ लखनपुर// पीयूष कुमार साहू।।
जागरूकता और सतर्कता से ही हारेगा करोना

लखनपुर 28 अप्रैल देश में करोड़ों की दूसरी लहर ने एक बार फिर मानवता को दहला दिया है दिन प्रतिदिन पूरे देश में पांव पसार की जा रही महामारी ने भय और संत्रास का माहौल बना दिया है एवं हालात विकट है।

उखड़ती सांसों के बीच मानवता जूझ रही है किंतु इस विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह हम सब एकजुट होकर लड़ रहे हैं उससे भरोसा होता है कि हम जल्द ही जीतेंगे सरकार प्रशासन तमाम सरकारी साधन और मानव संसाधन इस महामारी से लड़ाई में प्राणपण में जुटे हुए हैं बतौर नागरिक हमें भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा भारत युवाओं का देश है हर चुनौतियों से निपटने में देश के नौजवान की बड़ी भूमिका मानी जाती है कोविड -19 महामारी से लड़ने में इन करोड़ों नौजवानों को को स्वयं जागरूकता का परिचय देते हुए आगे आना होगा।

टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता जरूरी

अपने परिवार को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना होगा स्वास्थ्य समाज के आधार पर ही हमें एक श्रेष्ठ वातावरण का निर्माण कर सकते हैं हमें समझना होगा कि इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन ही अभी कारगर उपाय है सभी को बिना किसी हिचक के व्यक्ति लगवाना चाहिए पहला डोज लगवाने के बाद बुखार आना कमजोरी लगना आम बात है अभी तक के आए सर्वेक्षणों के अनुसार वैक्सीन हम 80% तक सुरक्षा प्रदान करती है जिससे भविष्य में इसकी गंभीर दुष्परिणाम से हम बस सकते हैं साथ ही टीका लगाने के बाद भी संक्रमण की आशंका को लेकर हुए अध्ययन मैं आईसीएमआर ने बताया कि प्रति 10,000 से 5 की ही है इसके साथ ही अध्ययन यह भी बताते हैं कि टीके वाले मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं।
To Top