नवविवाहित दुल्हनिया हो गई प्रेमी संग फ़रार... शादी को हुए थे महज़ 15 दिन ही...

नवविवाहित दुल्हनिया हो गई प्रेमी संग फ़रार... शादी को हुए थे महज़ 15 दिन ही...

@बिहार(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
शादी के करीब 15 दिन बाद एक नवविवाहिता पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। घटना बिहार के मदनपुर इलाके की है। यहां पर एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई।जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को युवक की शादी बालूगंज (डुमरी) निवासी एक युवती से हुई थी। दुल्हन शादी के बाद ससुराल आ गई। कुछ दिनों बाद ससुराल में रहने के बाद, परंपरा के अनुसार, मायके के लोग उसे ले गए । दूल्हन एक हफ्ते के लिए मायके चली गई।


बुधवार को युवक अपनी पत्‍नी की विदाई कराकर रिजर्व ऑटो से ला रहा था तभी रास्‍ते में शिवगंज पेट्रोल पंप के पास नई-नवेली दुल्‍हन ने शौच जाने की बात कही। इसके बाद वह पीछे से ऑटो में आ रहे आशिक के साथ फरार हो गई। बहुत खोजबीन की गई लेकिन दुल्हन नहीं मिली। अब पीड़ित दूल्हे ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

To Top