इस बीच राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में कुल 11,308 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर वापस घर लौट आए हैं।
आज कुल 15,785 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होनें के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 07 लाख 87 हजार 486 हो गई है, वहीं अब तक कुल 06 लाख 53 हजार 542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,485 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार मरीजों की संख्या देखें तो :
मंगलवार को जांजगीर-चांपा से सर्वाधिक 1283 मरीज, दुर्ग से 899, राजनांदगांव से 626, बालोद से 454, बेमेतरा से 260, कबीरधाम से 463, रायपुर से 1008, धमतरी से 580, बलौदा बाजार से 733, महासमुंद से 554, गरियाबंद से 298, बिलासपुर से 1223, रायगढ़ से 1220, कोरबा से 1206, मुंगेली से 615, जीपीएम से 299, सरगुजा से 697, कोरिया से 511, सूरजपुर से 522, बलरामपुर से 451, जशपुर से 633, बस्तर से 195, कोंडागांव से 302, दंतेवाड़ा से 76, सुकमा से 45, कांकेर से 551, नारायणपुर से 38, बीजापुर से 41 तथा अन्य राज्यों से 02 मरीज मिले है।