नंगी तलवार दिखाकर बीच सड़क लोगों को डरा रहे थे 02 युवक... आर्म्स एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज...

नंगी तलवार दिखाकर बीच सड़क लोगों को डरा रहे थे 02 युवक... आर्म्स एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज...

@रायपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में 2 युवको द्वारा तलवार का भय दिखाकर लोगो को डराने-धमकाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि आज मंगलवार सुबह तकरीबन 10 बजे थाना के टेलीफोन पर सूचना मिली कि दो लड़के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में नंगी तलवार लेकर नवनिर्मित सड़क रिंग रोड नंबर 4 कन्हेरा पुलिया के ऊपर खड़े होकर आने जाने वाले वाहन तथा पैदल यात्रियों को नंगी तलवार का भय दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पार्टी ने एक युवक को नंगी तलवार लेकर लहराते पाया जिस पर तत्काल उन्हें गिरफ़्तार कर थाना लाया गया व आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। 


पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल के किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए गए है।आरोपी आदतन अपराधी है व खमतराई थाना में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।

 


इन ग़िरफ़्तार आरोपियों में :

1. नागेश सेन पिता रामअवतार सेन उम्र 21 साल निवासी भानपुरी दुर्गा मंदिर के पास ,थाना खमतराई,रायपुर

2. राहुल वर्मा पिता राजाराम वर्मा उम्र21 वर्ष निवासी राम भाटा, न्यू शांति नगर, थाना खमतराई रायपुर

To Top