@सरगुजा//CNB Live News।।
स्नेक मैन सत्यम ने आज फिर एक नया कारनामा को अंजाम दिया, मोमिनपुरा इलाके में लगभग 5 फीट का मॉनिटर लिजार्ड 15 दिनों से घूम रहा था मोहले वाले खौफ में दिन रात रहते थे इसके लिए उन्होंने वन विभाग तथा पुलिस विभाग से भी संपर्क किया पर कोई उससे पकड़ पाने में सफल नही रहा. 03 दिन पूर्व डीएफओ श्री पंकज कमल जी ने सत्यम को सूचना दी और उसे रेस्क्यू करने को बोला।
सत्यम 3 दिनों से लगातार जा कर उस जीव के निकलने का इंतजार करता और उसकी ये मेहनत आज रंग लाई, उसकी प्लानिंग से उस जीव का रेस्क्यू किया गया फिर जा कर लोगो ने राहत की सास ली सत्यम ने उससे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया सत्यम के इस कर्तब को देखनें काफ़ी लोगो की भीड़ जमा थी।