जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के खुटिकेवाल कला मे रविवार को दो नाबालिग प्रेमी जोड़ी की ग्रामीणों ने जबरन शादी करा दी.
उक्त गांव के बुद्धिजीवी लोगों ने इस शादी पर नाराजगी व्यक्त की है. यह शादी खुटिकेवाल कला गांव निवासी सकींद्र भुईयां की तेरह वर्षाय पुत्री व गोलकी भुईयां का चौदह वर्षाय पुत्र के साथ खुटिकेवाल कला गांव स्थित शिवमंदिर में बाजे-गाजे के साथ हुई।
शादी समारोह में दोनों पक्षों से सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष शामिल हुए. मौके पर कुछ पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.