पत्नि नें कहा आज मूड नहीं तो पति ने मार दी गोली... 10 साल पहले भाई की मौत के बाद भाभी के से कर ली थी शादी... जानिए दिल दहला देना वाला पूरा मामला...

पत्नि नें कहा आज मूड नहीं तो पति ने मार दी गोली... 10 साल पहले भाई की मौत के बाद भाभी के से कर ली थी शादी... जानिए दिल दहला देना वाला पूरा मामला...

@उत्तरप्रदेश(वेब डेस्क)//CNB Live News।।
उत्तर प्रदेश कि मुजफ्फर नगर से दिल दलाहा देने वाली मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने सेक्स करने से मना कर दिया हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने अपने बड़े भाई की मौत के बाद अपनी भाभी से शादी कर ली थी वही पत्नी की हत्या के आरोपी पति तीन बच्चों को लेकर फरार हो गया है ।

मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जाए कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होती थी और सोमवार रात को भी विवाद हुई था जिसके भड़के पति ने पत्नी की हत्या कर दी।


मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है बताया जा रहे कि मृतक की शादी 10 वर्ष पहले आरोपी पति के साथ हुई थी। 


इसे से पहले वह महिला आरोपी की बड़े भाई की पत्नी थी । लेकिन आरोपी के भाई की बीमारी के चलते मौत हो जाने के बाद महिला की शादी आरोपी के साथ हो गई थी ग्रामीणों का कहना है कि दोनों में हमेशा झगड़ा होता रहता था। 


इतना ही नहीं आरोपी पति ने यह भी बताया कि उसने अपनी तीन नाबालिक बच्चों को नहाए में जिंदा फेंक दिया है अभी तक बच्चों के शव बरामद नहीं हो फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। 

To Top