मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जालंधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्ती बावा खेल एरिया में एक सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से आपत्तिजनक हालत में 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार यहां इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को फंसाया जाता था। वही पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युवक को छोड़ भी दिया है।फिलहाल मामले की आगे की जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में एक दो दिन में बड़ा खुलासा कर सकती है।
बता दे कि यह पहला मौका नहीं है।बता दे कि इसके पहले मार्च में लुधियाना (Ludhiana) में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बेरोजगारी (Unemployment) का फायदा उठाकर रोजगार (Employment) दिलाने के नाम पर अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट (Interstate Sex Racket) चलाने वाली महिला समेत 14 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था वही जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची बंगाल क्लब के पास लोरियल एक्वा फैमिली सैलून(L’Oreal Aqua Family Salon) में 4 युवक-युवती भी आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किए गए थे।