अब जानवरों पर भी दिखा कोरोना का क़हर... पहली बार पार्क के 08 एशियाई शेर मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप...

अब जानवरों पर भी दिखा कोरोना का क़हर... पहली बार पार्क के 08 एशियाई शेर मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप...

@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव न्यूज़।। 
देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अलग अलग राज्यों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। इस वायरस की जद में आम इंसान तो आ ही रहे है लेकिन अब जानवरों में इस संक्रमण की पुष्टि हो रही है। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। देशभर में यह पहला मामला है जब जानवरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने बताया कि इन शेरों की तबियत ख़राब थी। सभी में कोरोना से सम्बंधित लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद सभी का RT-PCR टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में सभी जानवरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


कोविड लक्षण के बाद कराया गया था RT-PCR टेस्ट :

एक रिपोर्ट के अनुसार, पशु चिकित्सकों ने बताया कि शेरों को भूख की कमी, नाक से पानी निकलना और खांसने शिकायत मिली थी। इसके बाद अधिकारियों ने शेरों के नमूने लिए और परीक्षण के लिए भेजा गया। अब उनकी रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इनमें चार नर शेर बताए जा रहे है।

 

वहीं नेहरू जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर और निदेशक डॉ सिद्धानंद कुकरेती ने कहा कि इन शेरों में कोविड के लक्षण नजर आने के बाद 29 अप्रैल को RT-PCR टेस्ट करवाया गया। डॉ सिद्धानंद कुकरेती ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि अभी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक RT-PCR रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और इसलिए यह टिप्पणी करना अभी उचित नहीं होगा। फिलहाल सभी शेरों की तबीयत ठीक है।

 

जनता के लिए चिड़ियाघर को किया गया बन्द :

380 एकड़ के फैले नेहरू जूलॉजिकल पार्क को फिलहाल जनता के लिए बंद कर दिया गया है। यह पार्क घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है। सुरक्षा का दृष्ट को ध्यान में रखते हुए पार्क में काम करने वाले 25 कर्मचारियों का भी कोरोना जांच करवाई जा रही है। अगर उनकी जांच पॉजिटिव आती है, तो पार्क के लिए यह बड़ी समस्या होगी। आपको बता दें कि पिछले साल न्यूयॉर्क में ब्रोंक्स जू में भी बाघ और शेर कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं हांगकांग में भी कुत्ते और बिल्लियों भी इस वायरल की चपेट में आ गई थी।

To Top