@बिश्रामपुर//अविनाश यादव।।
राष्ट्रीय एवं प्रदेश के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष सम्मानीय बाबूलाल अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में एवं मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता के नेतृत्व मे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का कार्यकाल 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बिश्रामपुर मंडल मे सभी 10 शक्ति केंद्रो में मास्क एवं गरीबों को सूखा राशन बाटकर सफल कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमत श्यामा पांडे जी , दीपेन सिंह चौहान जी, राजेश यादव जी, सतीश तिवारी जी, विशंभर यादव जी, राजन पासवान जी, मोहनी झां जी, ज्योति सिंह जी, लीना माझी जी, अमरेश जी दीनानाथ यादव जी, सूरज सेठी जी, अंशुल बजेटा जी, दुर्गा गुप्ता जी,रविंद्र विश्वकर्मा जी, राजेश पाठक जी, अवनीश सिंह जी, दिनेश यादव जी, संतोष यादव , जावंत सीरदार ,राज कुमार यादव आदि उपस्थित थे।