आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बिनोद एक्का ज्ञापन को ऑनलाइन माध्यम से ज्ञापन सौंपकर बताया कि आपके विश्वविद्यालय से संबद्धित महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य मार्च माह से प्रारंभ हुआ है। कोविड19 वैश्विक महामारी के वजह से पिछले 42दिनों से महाविद्यालय बंद है। ऐसे में जून माह में परीक्षा लेना छात्र-छात्राओं के लिए हितकर नहीं होगा।
रचित मिश्रा ने अपनी ओर से निम्नलिखित सुझाव प्रेषित है-
1. बी ए, बी एस सी, बी कॉम(नियमित) द्वितीय और तृतीय वर्ष, एम ए, एम एससी, एम कॉम प्रथम सेमेस्टर (नियमित) के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पढ़ाई मार्च से शुरू हुआ है महज 3 महीने में कोर्स पूर्ण कर पाना संभव नहीं है इसलिए पूरा जून पढ़ाया जाये। और जुलाई माह में परीक्षा ली जाये।
2. कोर्स अभी 60% पूरा हुआ है और सीलेबस में कोई कटौती नहीं हुई है इसलिए पढ़ाई जारी रखें अन्यथा छात्र-छात्राओं के भविष्य व परीक्षा परिणाम पर असर पड़ेगा।
3. विशेष परीक्षा का परिणाम अभी तक पूर्ण रूप से घोषित ही नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय का लगभग 6 दिनों से वेबसाईट बंद है। परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे हैं ऐसे में परीक्षा लेना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा और अधिकांश ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो जायेंगे।
सरगुजा संभाग के सभी ग्रामीण एवं निर्धन छात्र आनलाइन फार्म भरने के लिए कैफे/ स्टेशनरी दुकान पर आश्रित है। अतः महाविद्यालय में निशुल्क हेल्प डेस्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही 01 जून से फार्म भरने की सुविधा दी जाए।
नियमित और स्वाध्यायी छात्रों से महाविद्यालय में फार्म के साथ जमा कराया जाने वाले जनभागीदारी शुल्क में भी छूट दी जाए। और परीक्षा शुल्क में आवश्यक कटौती की जानी चाहिए।
4. विशेष परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी हेतु कम से कम एक माह पढ़ने का समय दिया जाये।
5. सरगुजा संभाग में पिछले 42 दिनों से लॉकडाउन है जिलें की सीमाएं बंद है, सभी दुकानें बंद है। कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा फार्म तो भर लिए है, महाविद्यालय बंद होने की वजह से जमा नहीं कर पाये है। ऐसे स्थिति में लॉकडाउन खुलने के बाद विशेष परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म भरने व जमा करने का समय दिया जाये। तत्पश्चात् सुचारू रूप से जुलाई माह में परीक्षा ली जाये।
श्री रचित मिश्रा ने कहा कि हाल ही में ली गई विश्वविद्यालय की वर्चुअल बैठक में छात्र हितों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। अतः इन सभी बिंदुओं पर पुनर्विचार के साथ ही मांग को स्वीकार किया जाना चाहिए।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ मांग करता है कि कोविड19 वैश्विक महामारी और सरगुजा संभाग की स्थिति को देखते हुए जुलाई माह में परीक्षा लेना सर्वोपरी व हितकर होगा और विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को जल्द से जल्द चालू कराया जाए। साथ ही हमारी अन्य मांगों पर विशेष ध्यान दिया जाये हम आशा करते हैं छात्रहित में हमारी मांगों को आप स्वत: सहज ही स्वीकार कर पूरा करेंगे।