मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया महादलित टोला में बुधवार की रात को कारु मांझी का खुद की शादी को लेकर अपने पिता माधो मांझी के साथ विवाद हो गया। इसी बात से गुस्साए कारु मांझी ने देर रात में शौच करने गये अपने पिता पर पीछे से कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी खैरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरा थाना से मामले की जांच करने आये एएसआई राजेश पासवान के साथ कई पुलिस कर्मी मौके पर पहंचे। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या की वारदात के बाद से ही आरोपी बेटा फरार है।
मामले के संबंध में खैरा थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने कहा कि शादी को लेकर हुए विवाद की वजह से यह घटना हुई है। मृतक के बेटे की चार शादी पहले ही हो चुकीं थी। सभी पत्नियों से बच्चे हैं। पत्नी छोड़ चुकी है। एक बार फिर से शादी करने को लेकर आरोपी बेटा परिजन पर दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर हुए विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है।