भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पिछले तीन (03) दिनों से हुई घटना के ख़िलाफ़ बीजेपी नें किया प्रदर्शन...

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पिछले तीन (03) दिनों से हुई घटना के ख़िलाफ़ बीजेपी नें किया प्रदर्शन...

@कुसमी//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021के चुनाव परिणाम के बाद से तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और समर्थकों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों साथ हिंसक रक्तरंजित मारपीट, लूटपाट, आगजनी एवं हत्याओं और महिला कार्यकर्ताओ के साथ बलात्कार जैसे वीभत्स "खेला" शुरू कर दिया गया है।
    
हम प्रत्यक्ष रूप से अपने पीड़ित प. बंगाल भाजपा परिवार के साथ खड़े नहीं हो सकते किंतु अपना नैतिक समर्थन अवश्य व्यक्त कर सकते हैं।
      
"राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान् तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मण्डल कुसमी में मण्डल अध्यक्ष संजय जायसवाल जी नेतृत्व में  मण्डल कुसमी में बूथ स्तर तक विरोध स्वरूप "धरना प्रदर्शन" किया गया।
To Top