एक ही परिवार में दस दिनों में 03 लोगों की अकाल मृत्यु से ग्रामीणों में दहशत...

एक ही परिवार में दस दिनों में 03 लोगों की अकाल मृत्यु से ग्रामीणों में दहशत...

@समस्तीपुर//CNB Live News।।
खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खानपुर उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या 9 में एक ही परिवार में 10 दिनों के अंदर 3 लोगों की अकाल मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है घटना खानपुर प्रखंड के खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 9 की है जहां स्वर्गीय झरी पासवान का पुत्र महेंद्र पासवान व महेंद्र पासवान की पत्नी लूखिया देवी व पुत्र अनिल पासवान तीनों काल के गाल में समा गए, जहां 76 वर्षीय महेंद्र पासवान की हार्ट अटैक से 5 मई को अपने निवास स्थान पर ही मृत्यु हो गई। 

वे खानपुर थाना में चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे, जिसके 10 दिनों बाद 15 मई को 65 वर्षीय उनकी पत्नी लुखिया देवी की भी देहांत हो गया जिनका दाह संस्कार किया हीं गया था कि उनका 45 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान का भी मौत 16 मई को हो गया। जिससे पूरे गांव में दहशत व शोक व्याप्त है अनिल पासवान मजदूरी का कार्य किया करते थे जिनके कमाई से दस लोगों का भरण पोषण व बच्चों का पढ़ाई लिखाई हो रहा था। बताते चलें कि एक ही परिवार में 3 लोगों के मृत्यु के बाद वहां के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है व काफी शोक व्याप्त है। मृतक अनिल पासवान का चचेरा भाई राजेश पासवान ने जब मृतक के परिवार वालों को सरकारी राहत देने के लिए स्थानीय मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी कोरोना का समय चल रहा है फोटो खींचकर रख लो बाद में देखा जाएगा। 
बताते चलें कि मृतक अनिल पासवान अपने पीछे अपनी पत्नी व सात छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर चले गए, जिसमें अपनी पत्नी व बच्चे सुजाता कुमारी 18 वर्ष, अंशिका कुमारी 16 वर्ष, कंचन कुमारी 14 वर्ष, कामिनी कुमारी 12 वर्ष, दामिनी कुमारी 10 वर्ष, अभिराज 8 वर्ष एवं अभिनव कुमार 6 वर्ष है जिनकी परवरिश फिलहाल गांव के ही लोग व सगे संबंधियों द्वारा किया जा रहा है। इस दु:ख की पीड़ा में किसी भी सरकारी राहत नहीं दिए जाने से लोग मर्माहक एवं सरकारी कुव्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

इस परिस्थिति में स्थानीय मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि अगर मृतक के परिवार को उपलब्ध हो जाता तो परिवार के लोग उस पैसे का उपयोग क्रिया क्रम में कर लेते लेकिन मुखिया के द्वारा किसी प्रकार की कोई सहायता प्रदान नहीं किया गया। 

जब इसकी जानकारी जदयू नेता अरुण कुमार सिंह कुशवाहा खानपुर को हुई तो मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद के साथ साथ उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बातें कही, उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढ़स बंधाया। 

मौके पर स्थानीय जिला पार्षद प्रियंका कुमारी, समाजसेवी शिक्षक प्रदीप कुमार सहनी, बैजनाथ कुशवाहा, विनय प्रसाद सिंह, उमेश कुमार, राजकुमार ठाकुर, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, मंसूर आलम, मोहम्मद तैयब अली, जितेंद्र महतो, मुन्ना कुमार आदि लोगों ने मृतक परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
To Top