युवा पीढ़ी नशे की गर्त में समाती जा रही है। जिससे युवाओं की कार्यक्षमता वह स्वास्थ्य में गिरावट और खर्च में वृद्धि के कारण चोरी, लूट व अन्य क्राइम बढ़ रहे है। लेकिन क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए महासमुंद पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। एसपी महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लॉकडाउन में अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे।
जिसके बाद मुखबीर से सूचना मिली कि सारंगढ रोड़ में सारंगढ-बरमकेला से दो बाइक में प्रतिबंधित दवाईयां कफ सिरफ व टेबलेट लेकर सरायपाली तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद सारंगढ बार्डर ग्राम पोड़ापाली के पास नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद सारंगढ रोड़ की तरफ से सरायपाली की तरफ दो बाइक सवार आते दिखाई दिये, जिनको हाथ से इसारा कर रोकने की संकेत दिया गया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि अशोक दुबे (35 वर्ष), शेख मकसूद्दीन(45 वर्ष) और बाबूलाल सागर(40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से 500 ऑनरेक्स सिरप, प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कीमत डेढ़ लाख रूपये, 600 एलप्रासेफ कंपनी की टेबलेट कीमत 12 हजार रूपए और दो बाइको को बरामद किया गया है।