पिछले 03 सालों से लिव-इन रिलेशन में रहती थी युवती... युवक के गाँव जाने पर उठा लिया ये ख़ौफ़नाक कदम...

पिछले 03 सालों से लिव-इन रिलेशन में रहती थी युवती... युवक के गाँव जाने पर उठा लिया ये ख़ौफ़नाक कदम...

@लुधियाना//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
पिछले 3 वर्षों से पति-पत्नी की तरह लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद युवक अपने गांव चला गया। लड़की के बुलाने के बावजूद वह वापस नहीं आया। प्रेमी के भाग जाने से हताश हुई लड़की ने कमरे में पंखे के सहारे चुन्नी बांधकर फंदा लगा लिया। घटना का पता चलने पर थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान रैशु (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका की मां बेबी की शिकायत पर आरोपी युवक चांद बाबू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।

 

मिली जानकारी अनुसार बेबी की 3 बेटियां हैं। घर का गुजारा चलाने के लिए उसकी बड़ी बेटी रैशु सिंह काम करने के लिए कुछ साल पहले लुधियाना आ गई थी जहां उसकी पहचान चांद बाबू से हुई थी। रैशु ने उसे कॉल कर बताया था कि वह चांद से शादी करना चाहती है और वह पिछले 3 साल से न्यू माता भाग कौर कालोनी में एक किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

वही बेबी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले कॉल कर कहा था कि चांद बाबू किसी काम से अपने गांव गया था, मगर वापस नहीं आया। अब जब वह उसे वापस आने के लिए फोन कर रही है तो वह वापस आने को तैयार नहीं है और अलग-अलग बहाने बना रहा है। उसकी बेटी ने बताया था कि चांद बार-बार कहता है कि उसे आने के लिए ट्रेन नहीं मिल रही है। इसी बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी भी हुई थी। बेबी के मुताबिक उसकी बेटी ने कॉल कर कहा भी था कि अगर चांद नहीं आया तो वह अपनी जान दे देगी। तब उसने उसे समझाया भी था कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाना, मगर बाद में पता चला कि उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर, एस.एच.ओ. दविंद्र शर्मा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

To Top