फिर धूमिल हुई वर्दी, शराब की तस्करी करते पुलिसकर्मी गिरफ़्तार... दो (02) पेटी शराब भी जप्त...

फिर धूमिल हुई वर्दी, शराब की तस्करी करते पुलिसकर्मी गिरफ़्तार... दो (02) पेटी शराब भी जप्त...

@भोपाल//CNB Live News।।  
देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है वही इस कठिन समय में अप्रत्याशित घटनाओ के साथ अपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही है इसी बीच भोपाल की राजधानी रातीबड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सिपाही को दबोचा है जिसके पास से अंग्रेजी शराब की दो पेटी बरामद हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की रफ्तार भी तेज है इस बीच ही राजधानी की रातीबड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सिपाही को दबोचा है जिसके पास से अंग्रेजी शराब की दो पेटी बरामद हुई है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रातीबड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिंकू टाडा नामक सिपाही को धर दबोचा है। बताते चलें कि, आरोपी खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की तरफ से कार पर सवार होकर सात बोतल शराब ले जा रहा था। उसी दौरान पुलिस को आता देख उसने कच्चे पथरीले रास्ते से कार कूदा दी जिसमें कुछ बोतलें फूट गईं।

यहां कोविड से संबधित सभी नए अपडेट पढ़ें
पिछले साल लॉकडाउन में अशोका गार्डन थाना में शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।

चार महीने पहले सेवा से बर्खास्त हुआ था सिपाही

इस संबंध में बताते चलें कि, आरोपी सिपाही 26 वर्षीय रिंकू टाडा राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र में रहता है। जिसे चार महीने पहले से सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है जो सुखी सेवनिया थाने में पदस्थ था। बता दे कि, आरक्षक एक साल पहले विवादों में आने की वजह से अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। जो मूलतः राजस्थान राज्य का रहने वाला है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी।

To Top