स्नेक मैन सत्यम दुबे व गौ सेवा मंडल के तरूण यादव नें शहर में किया 02 बड़े सांपों का रेस्क्यू...

स्नेक मैन सत्यम दुबे व गौ सेवा मंडल के तरूण यादव नें शहर में किया 02 बड़े सांपों का रेस्क्यू...

@अंबिकापुर//CNB Live News।।
अंबिकापुर शहर के स्नेक मैन सत्यम दुबे वह उनके साथ गौ सेवा मंडल के करकर्ता तरूण यादव बेखौफ होकर दो और सांपों को पकड़ा है। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पानी टंकी के पास दो बड़े सांप देखे गए थे। इन सांपों को देख इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद सांप निकलने की सूचना स्नेक मैन सत्यम दुबे को दी गई।


सूचना मिलते ही स्नेक मैन सांपों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए। वही स्नेक मैंने बड़ी आसानी से बेखौफ होकर दोनों सांपों को अपने काबू में कर लिया। इसके बाद कुछ देर तक दोनों हाथों से सांपों को पकड़ कर सड़क पर स्नेक मैन कर्तव्य दिखाते रहा। वही कुछ देर बाद वह सांपों को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
  
कल रात भी जब पूरे शहर की लाइट गोल थी तब आधी रात कोबरा ने मोहले में मचाया कोहराम आरटीओ ऑफिस के पास लगभग 6फिट की नागिन एक घर में जा घुसी नागिन के फुफकार से भयभीत मोहल्ले वाले ने संपर्क किया स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी से , सत्यम के पास मजबूरी थी की शहर से 5km दूर अकेले जा कर नागिन का रेस्क्यू कर मोहले वाले को सुरक्षित करना ! करीब 2 बजे रात को सत्यम ने अकेले जाने की हिम्मत की चौक पर खड़े दो पुलिस कर्मियों को साथ चलने की विनती की पर उन्होंने ड्यूटी से न हटने बोल माना कर दिया ! सत्यम ने फिर अकेले हिम्मत कर उस फुफकारती नागिन को पकड़ उसे सुरक्षित बास बाड़ी के जंगल में छोड़ दिया ! आप सत्यम का रेस्क्यू वीडियो इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते है

यहाँ देखें विडियो 👇:

WiFi Logen United Kingdom - Auto Web Login - Apps on Google Play


To Top