@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
साइबर एक्सपर्ट्स ने लिंक के जरिए फोन पर भेजे जा रहे वायरस को लेकर आगाह किया है. इस लिंक में दावा किया जाता है कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) पिंक कलर का हो जाएगा और उसमें नई विशेषताएं जुड़ जाएंगी।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार लिंक में दावा किया जाता है कि यह व्हाट्सऐप की तरफ से ऑफिशियल अपडेट के लिए हैं. लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही संबंधित यूजर्स का फोन हैक हो जाएगा और हो सकता है कि वे व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर पाए।
व्हाट्सऐप पिंक को लेकर सवाधान :
व्हाट्सऐप ने दिया यह जवाब :
इस बारे में संपर्क किए जाने पर व्हाट्सऐप ने कहा, ''अगर किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं, उसका जवाब देने से पहले पूरी जांच कर ले और सतर्क रुख अपनाएं. व्हाट्सऐप पर हम लोगों को सुझाव देते हैं कि हमने जो सुविधाएं दी हैं, उसका उपयाग करें और हमें रिपोर्ट भेजे, संपर्क के बारे में जानकारी दे या उसे ब्लॉक करे.''