@ बालोद// सीएनबी लाइव न्यूज़।।
आज हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया है ।जिसमें राज्य के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके, विश्वविद्यालय कुलपति डॉ.पलटा , डॉ.अरविंद नेरल डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई।इस बैठक मे डॉ नेरल द्वारा बताया गया कि यह वैक्सीन पूर्ण रुपेण सुरक्षित है।इसे आम जनता को डरने की कोई बात नहीं इसे हर वर्ग उपयोग कर सकते हैं ।
राज्यपाल अनुसुईया उईके ने कहा कि आम जनमानस मे यह दुष्प्रचार व भ्रांति फैलाई जा रही है कि करोना का टीका सुरक्षित नहीं है पर मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि हमारे वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं तथा डब्ल्यूएचओ ने अनेकों मानकों में जांच परख कर प्रमाणिक तौर पर कोवैक्सीन व कोविशिल्ड बनाई है जो पूर्णता सुरक्षित व जीवन रक्षक है।
वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक तथा 1 मई से दो 18 से 44 वर्ष आयु के सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से टीका लगवा कर स्वयं की सुरक्षा व स्वराष्ट्र की सुरक्षा में सहभागी बने ।
टीका लगवाते समय सर्दी बुखार या किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टर से न छिपाएं नही उन्हें तुरंत जानकारी देवे।
इस अवसर पर बालोद जिले के युवा नेता तोमन साहू ने राज्य पाल से मांग की कि 18 साल से आयु वर्ग को टिका लगाने के पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित के साथ ही पजीयन सिस्टम वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने का सुझाव दिया गया जिसे राज्यपाल महोदय द्वारा अमल करने की बात कही गई।
इस बैठक मे सभी महाविद्यालय के प्राचार्य गण प्रोफेसर एनएसएस के छात्र गन शोध छात्र व पूर्व छात्र नेता गण आदि उपस्थित रहें।