@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
छात्र एकता मंच सरगुजा के जिलाध्यक्ष यश शर्मा ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को पत्र लिखा है और इस वर्ष 12वी कक्षा के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की है जिलाध्यक्ष यश शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण का मामला प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है प्रतिदिन प्रदेश में 14 से 15 हजार कोरोना के मरीज मिल रहे है इस स्तिथि में वगत दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10वी कक्षा के छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी है और फिलहाल 12वी कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
जिससे अब 12वी कक्षा के छात्रों के मन है आशंका बनी हुई है कि इस वर्ष हमारी परीक्षाएं होगी या नहीं इस स्तिथि में छात्रों का यह भी कहना है कि 12वी कक्षा के छात्रों को छोड़ सभी प्राइमरी,मिडिल, माधमिक कक्षाओं में सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है सिर्फ 12वी कक्षा के छात्र ही शेष बचे है।
जिसको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनरल प्रमोशन नहीं दिया गया है जिसमें जिलाध्यक्ष यश शर्मा ने चिंता व्यक्त किया है कि सरकार छात्रों को परीक्षा नजदीक है ऐसे में छात्रों को आशंका में रखना कतई उचित नहीं है सरकार को हमारे स्वस्थ को मद्दे नजर इस वर्ष को परीक्षाओं को रद्द करके 12वी के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन देना ही छात्रहित में फैसला है।