@अमेठी//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
लगातार हो रही कोरोना की भयावाह स्थित को देखते हुए कई युवाओ ने मिलकर एक टीम बनाई है जिसमे किसी भी तरह से कोरोना के मरीजों को हर सम्भव मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, आप को बता दें कि अभी तक कई ऐसे मरीज है जिनको इस टीम द्वारा मदद मिली है।
इस कार्य के लिए टीम का सफल संचालन निशांत द्विवेदी सुल्तानपुर, कुलदीप तिवारी "अमेठी", कार्तिकेय कुमार पाण्डेय जिला अध्यक्ष "अमेठी", अभिषेक "अनुकरण " मिर्जापुर के बहुत बड़े उधोगपति अभिषेक त्रिपाठी और अन्य बहुत सारे युवाओं का सहयोग मिल रहा है।