दरअसल सूरजपुर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रामनगर के पटवारी हल्का नं0 19 कमलेश जायसवाल पर दो ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए है। संतोष गिरी नाम के युवक ने बताया कि तहसील न्यायालय से फौती संबधित आदेश जारी हुआ है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आदेश पटवारी को दिया गया है।
लेकिन पटवारी कमलेश जायसवाल द्वारा उक्त काम को करने के लिए 10 हज़ार रुपये का मांग किया जा रहा है। और 10 हज़ार पैसा नहीं देने की वजह से एक महीने से ज्यादा होने को है उसका काम अटका हुआ है। पटवारी द्वारा कहा जाता है कि पैसा हो जाएगा तब आना।
इसी तरह जीतन कुशवाहा ने बताया कि उसका जमीन बटवारा संबधित कार्य है। जिसका कोर्ट से आदेश जारी हो गया है, जिसे पटवारी को भी दिया गया है। वहीं इस कार्य को करने के लिए भी पटवारी द्वारा 10 हज़ार रुपये का मांग किया गया।
इस पर जीतन कुशवाहा द्वारा पटवारी को 5 हज़ार रुपये दिया गया है। इसके अलावा एक दिन कार्यालय में और दो घर में खाना-पीना अलग से हुआ। लेकिन फ़िर भी दो-महीना से ज्यादा हो गया। इस प्रकरण पर अबतक काम नहीं हुआ। पटवारी द्वारा आज आऊंगा कल आऊंगा कहकर गुमराह किया जा रहा है।
साभार : इंटरनेट वेबसाइट।