@शिवपुरी//सीएनबी लाईव।।
जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आपके रूहं कांप उठेगी। दरअसल, दो साल पहले एक युवक ने लड़की समझकर किन्नर से शादी कर लिया था। वहीं सुहागरात के दिन ही महिला का पोल खुल गया कि वो लड़की किन्नर है। जिसके बाद युवक ने उसके पिता को फोन कर मामला दर्ज कराया और जांच कराने के बाद लड़की को उसके मायके वापस भेज दिया। मामला दो साल पुराना है। लेकिन इसमें अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भावखेड़ी गांव के रहने वाले पंखी पुत्र स्वर्गीय नैनू जाटव ने SP ऑफिस में आवेदन दिया कि शादी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है। उसने अपने ससुराल वाले और पत्नी मनीषा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने शिकायत में बताया है कि अब ससुराल वाले मनीषा को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहे हैं। ससुर तो हाथ-पैर तोड़ने तक की धमकी दे रहा है।
साभार : इंटरनेट वेबसाइट।