Sarguja : जो हार को जीत में और जीत को हार में बदल दे, खिलाड़ी वहीं है - अमीत सिंह देव...

Sarguja : जो हार को जीत में और जीत को हार में बदल दे, खिलाड़ी वहीं है - अमीत सिंह देव...

@लखनपुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आंखों में उम्मीद के सपने कुछ कर दिखाने का जज्बा तथा खेल के मैदान में दर्शकों का दिल जीतने का मकसद रखते हुए हार को जीत में तथा जीत को हार में बदल दे खिलाड़ी वहीं है, लोगों की प्रशंसा ही खुद एक जीत है।
 
उपरोक्त बातें बीते गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि ज प उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने ग्राम बेलदगी मे आयोजित ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह के दौरान  प्रतिभागी खिलाड़ीयों तथा  दर्शक दीर्घा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, आगे उन्होंने यह भी कहा कि  बीच-बीच में इस तरह के खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। ग्रामीण अंचलों के नये खिलाड़ियों को एक आयाम व उड़ान मिल सके। खेल जगत में अनेक खिलाड़ियों ने खेल के जरिए कीर्तिमान स्थापित करते हुए शोहरत की बुलंदी को छुआ है। खेल अच्छे स्वास्थ्य का मूल भी है ।विश्व व्यापी कोरोना महामारी से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने सलाह देते हुए  टीकाकरण कराने सलाह दी।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे ने भी खिलाड़ीयों दर्शको को सम्बोधित करते हुए कहा बेहतर रोमांचक खेल मुकाबले के प्रतिभागी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। आगे भी इस तरह के खेल का प्रदर्शन करते रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम पंचायत बेलदगी और ग्राम सिररकोतगा के बीच 10 10 ओव्हर का फाइनल मैच  खेला गया। 

ग्राम सिरकोतगा के टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए आठ विकेट गवांकर 65 रन  बटोरे वही ग्राम बेलदगी के टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट खोकर 66 रन बनाए जीत दर्ज की  आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 11000 नगद एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को  7000 हजार नगद एवं ट्राफी मंचासीन मुख्य अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार वितरण कराया गया इसके अलावा बेस्ट बॉलर बेस्ट विकेट मैंन बेस्ट फिल्डर का खिताब खिलाड़ीयों को दिया गया। इस दौरान  पत्रकार मुन्ना पांडे आईटी सेल मकसूद हुसैन ग्राम बेलदगी सरपंच करम सिंह उपसरपंच नंदकुमार ग्राम चांदो सरपंच पति मोहर लाल,कपिल राजवाडे, बुलबुल, विकेश कुमार ,रामकुमार, तिलकेश्वर, नीलेश ,आनंद ,विनोद बघेल, अजीत सहित ग्रामीण खेल प्रेमी दर्शक काफी संख्या में उपस्थित रहे।
To Top