छात्रों के हितों में लगातार लड़ाई करने वाले रचित मिश्रा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)अजीत जोगी छात्र संगठन का संभाग अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के मार्गदर्शक में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोग के निर्देशानुसार और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) नेता दानिश रफ़ीक के सहमति पर रचित मिश्रा को सरगुजा संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रचित 2016 से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं छात्र हित में लगातार काम करते आ रहे हैं और किसी प्रकार का मुद्दा हो तो अपना आवाज उठाने से पीछे नहीं हटते और हाल ही में ही रचित मिश्रा जिला अध्यक्ष पद पर थे और अब उन्हें सरगुजा संभाग के अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है रचित ने कहा कि मैं इस पद का बहुत ही अच्छे तरीके से निर्वहन करुंगा और इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया।