प्रधानमंत्री (PM) नें आर्मी चीफ एमएम नरवणे से की मुलाकात... कोरोना पर हुई कई अहम बातें...

प्रधानमंत्री (PM) नें आर्मी चीफ एमएम नरवणे से की मुलाकात... कोरोना पर हुई कई अहम बातें...

@नई दिल्ली//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने पीएम मोदी को इस संबंध में कोरोनाकाल में आर्मी कैसे लोगों की मदद कर रही है ये विस्तार से बताया. हालांकि इस मीटिंग में और किन-किन मुद्दो पर चर्चा हुई इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

लेकिन उम्मीद है कि थोड़ी ही देर में अधिकृत बयान जारी कर दिया जाएगा. इस मीटिंग के दौरान दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करे हुए की तस्वीर सामने आई है। 

बता दें कि इस कोरोनाकाल में आर्मी के जवान भी दिन-रात लोगों की मदद करने में लगे हुए है. पिछले दिनों ही चंद घंटों के अंदर आर्मी के जवानों ने राजस्थान में एक अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए तैयार करने में मदद की. इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में आर्मी के जवान अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे है।

To Top