कोरोना योद्धाओं से स्वयंसेवकों का ऑनलाइन(online) चर्चा व मार्गदर्शन...-

कोरोना योद्धाओं से स्वयंसेवकों का ऑनलाइन(online) चर्चा व मार्गदर्शन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
    @ रायपुर// सीएनबी लाइव न्यूज़।।                   
पं. रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर अध्ययन शाला इकाई (रा. से. यो.)  कार्यक्रम अधिकारी   :- डॉ. एल. एस. गजपाल  ने मुख्य अतिथि के रूप विशेष रूप से मार्गदर्शन के लिए अनुभवी कोरोना वारियर्स व समाज कार्यकर्ता ने स्वयंसेवकों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिए अंमत्रित किया , जिसमें भागेश्वर लोधी ,   चेतानन्द जांगड़े ,  हेमंत साहू  विशेष रूप से उपस्थित थे। इन्होंने अपने अनुभव व मार्गदर्शन के साथ स्वयंसेवकों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया ।

नियमित गतिविधियां बन्द हैं ,तो इस स्थिति में ऑनलाइन व्यवस्था का उपयोग कर गूगल मीट के माध्यम से सभी स्वयंसेवकों का कोरोना काल में सावधानियां एवं सर्तकता रखनी चाहिए जैसे-दो गज की दूरी, मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग, विशेष कारण ना हो तो घर से बाहर ना जाए, गर्म पानी का उपयोग करें व भाप लेने चाहिए ,  उपयोगी घरेलू उपाय तुलसी की रस, लौंग आदि के उपयोग, vovid - 19 टीकाकरण से पहले घर से भोजन करके जाना चाहिए व 20 मिनट आराम के बाद टीका लगने चाहिए, 30 मिनट आराम के बाद अस्पताल से घर आना है,   हमेशा सकारात्मक विचारों को ग्रहण करना चाहिए तथा सोशल मीडिया में कुछ बातें जो भ्रामक होती हैं उनसे दूर रहना चाहिए ।  

आंनलाईन नियमित गतिविधियां में अध्ययनशाला इकाई के स्वयंसेवक शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रतीक साहेब गुप्ता ने किया जिसमें स्वयंसेवक -  दीपक साहू, सुमित पटेल, फलेंद साहू, पूजा परगनिहा, हरेंद्र, जयप्रकाश, आकाश कुमार, माला पटेल, विकास साहू, संजीत प्रसाद, तनुजा निषाद, कविता वर्मा, महेश निर्मलकर,ज्योति वर्मा, आकांक्षा शर्मा, अखिलेश रजक, अमरदास, कामिनी सिदार,सुचिता सिंह , मन्दाकिनी , चंद्रानी वर्मा, देवकी, पूजा कुश, पल्लवी, आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
To Top